लुधियाना 07 दिसंबर 2025 : नेशनल हाइवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर बीती रात वीआईपी लाइन में से धक्केशाही से गुजरने वाले गाड़ी चालकों द्वारा टोल प्लाजा पर गोलियां चला दी गई जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और टोल पर काम करने वाले कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
वहीं दूसरी तरफ टोल प्लाजा के मैनेजर विपिन राय ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे लुधियाना की तरफ से गाड़ी सवार कई युवक अपनी गाड़ी को बिना टोल देने के लिए वीआईपी लाइन से धक्के शाही से गुजारना चाहते थे परंतु जब टोल कर्मचारियों द्वारा उन्हें रोका गया तो उक्त गाड़ी चालकों ने टोल प्लाजा पर गोलियां चला दी। इतना ही नहीं गाड़ी चालकों द्वारा टोल कर्मचारियों के ऊपर ईंट पत्थर से भी हमला किया गया। जब उक्त मामले संबंधी थाना प्रभारी गुरशिंदर ओर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस द्वारा उक्त मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
