• Sun. Dec 7th, 2025

पूर्व विधायक ने कांग्रेस छोड़ी, अब बसपा में शामिल हुए

जालंधर 07 दिसंबर 2025 साहिब श्री कांशी राम जी के जन्मदिवस पर 9 मार्च को बसपा के स्टेट प्रधान एवं चंडीगढ़ के इंचार्ज डा. अवतार सिंह करीमपुरी द्वारा शुरू की गई बसपा की पंजाब संभालो मुहिम द्वारा पंजाब की आज की तक की सबसे झूठी सत्ताधारी पार्टी आप समेत अन्य विरोधी पार्टियों को लगातार बड़े झटके दिए जा रहे हैं और इसी के तहत शनिवार को विधानसभा हलका भदौड़ के पूर्व विधायक निर्मल सिंह निम्मा अपने सैंकड़े साथियों समेत कांग्रेस को अलविदा कहते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गए हैं।

बसपा में शामिल होने पर निम्मा का डा. अवतार सिंह करीमपुरी द्वारा बाबा साहिब डा. भीम राव अम्बेेडकर जी के महा प्री-निर्वाण दिवस पर बरनाला में आयोजित एक विशाल समारोह में स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि निम्मा के बसपा में शामिल होने से बसपा की पंजाब संभालो मुहिम को और बल मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *