• Sun. Dec 7th, 2025

गोवा नाइट में क्लब धमाका: 23 की मौत, CM प्रमोद सावंत ने जांच का आदेश दिया

07 दिसंबर 2025 : गोवा के अर्पोरा गांव में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में बड़ा हादसा हो गया। यहां सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग में 23 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज़्यादातर वही लोग हैं जो क्लब में काम कर रहे थे। यह जानकारी गोवा पुलिस ने दी है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों में 20 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं।

कैसे लगी आग?

गोवा पुलिस महानिदेशक (DGP) आलोक कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चल रहा है कि आग किचन में लगे गैस सिलेंडर के फटने से लगी। अधिकतर शव किचन एरिया से ही मिले हैं। इससे साफ लगता है कि जिन लोगों की मौत हुई, वे क्लब में स्टाफ थे। दो शव सीढ़ियों पर भी मिले हैं, जो यह बताता है कि कुछ लोग बाहर निकलने की कोशिश में थे।

दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मेहनत से आग बुझाई

जैसे ही आग की खबर मिली, पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कई फायर टेंडर (दमकल गाड़ियां) लगाई गईं। देर रात तक आग बुझाने और लोगों को निकालने का काम चलता रहा। राहत व बचाव कार्य अभी भी जारी है। 

सीएम सावंत ने जताया दुख

आग की इस घटना पर सीएम प्रमोद सावंत ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज गोवा में हम सभी के लिए बहुत दुखद दिन है। अर्पोरा में आग लगने की एक बड़ी घटना में 23 लोगों की जान चली गई है। मैं बहुत दुखी हूं और इस कठिन समय में सभी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने घटना स्थल का दौरा किया है और इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जांच में आग लगने के सही कारण और यह पता लगाया जाएगा कि आग से सुरक्षा के नियमों और बिल्डिंग नियमों का पालन किया गया था या नहीं? जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी लापरवाही से सख्ती से निपटा जाएगा।

PunjabKesari

DGP ने क्या कहा?

DGP आलोक कुमार ने बताया “अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।” आग आधी रात के आसपास लगी थी और अब पूरी तरह बुझा दी गई है। आग मुख्य रूप से ग्राउंड फ्लोर के किचन एरिया में लगी थी। आग लगने का असली कारण पता लगाने के लिए जांच जारी है।ज़्यादातर लाशें किचन से मिली हैं, इससे साफ है कि मरने वाले कर्मचारी थे। उन्होंने बताया कि टीमें अभी तक अंदर से लोगों को निकालने और इलाके को सुरक्षित करने का काम कर रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *