• Sat. Dec 6th, 2025

यूपी में बड़ी कार्रवाई: बिजली बिल नहीं भरा तो ऑटोमेटिक बिजली कटेगी

06 दिसंबर 2025 : अब बिजली बिल बकाया होने पर लाइनमैन को उपभोक्ताओं के घर-दरवाज़े नहीं दौड़ना पड़ेगा, न ही हाथ से कनेक्शन काटना पड़ेगा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद अगर उपभोक्ता बिल जमा नहीं करते हैं तो उनकी बिजली खुद-ब-खुद बंद हो जाएगी। इससे बकायेदारी पर रोक लगेगी और व्यवस्था अधिक पारदर्शी व सुचारु बनेगी।

11 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके
दिसंबर 2023 से जीनस कंपनी ने जनपद में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया है। अब तक करीब 11 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। औरैया व दिबियापुर डिवीजन के लगभग ढाई लाख उपभोक्ताओं के घरों और प्रतिष्ठानों में मार्च 2026 तक स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है।

रिचार्ज सिस्टम भी होगा लागू 
भविष्य में इन स्मार्ट मीटरों में रिचार्ज सिस्टम भी लागू किया जा सकता है, यानी जितने रुपए का रिचार्ज कराएंगे, उतनी ही बिजली खर्च कर पाएंगे। ऐसे में कोई भी बकायेदार किसी तरह की जुगाड़ से बिजली नहीं चला सकेगा। बड़े बकायेदारों की भी कभी भी बिजली कट सकती है।

‘नए कनेक्शन पर भी स्मार्ट मीटर ही लगाए जाएंगे’
फिलहाल जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगा है और जिन्होंने बिल जमा नहीं किया है, उनका कनेक्शन ऑनलाइन सिस्टम से ही काट दिया जा रहा है। इससे वे बिजली का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। अधिशासी अभियंता (मीटर) संतोष कुमार ने बताया कि अब नए कनेक्शन पर भी स्मार्ट मीटर ही लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर लगने से बकायेदारों पर लगाम लगेगी और उपभोक्ता समय पर भुगतान के लिए प्रोत्साहित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *