06 दिसंबर 2025 होशियारपुर : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग पंजाब द्वारा डेंगू रोकथाम के लिए चलाई जा रही राज्य स्तरीय मुहिम “हर शुक्रवार डेंगू ते वार” के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों में व्यापक स्तर पर डेंगू विरोधी तथा जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. बलबीर कुमार और जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. जगदीप द्वारा कई स्कूलों का दौरा किया गया।
इसी तरह जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह, सहायक सिविल सर्जन डॉ. अजय बसरा और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर भाटिया द्वारा भी विभिन्न स्कूलों में जाकर डेंगू जागरूकता संबंधी गतिविधियां की गईं। सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्कूलों में जाकर मच्छरों के पनपने वाले स्रोतों की पहचान कर उन्हें तुरंत नष्ट करने की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि जहाँ-जहां लारवा मिला, वहां तत्काल सफाई, स्रोत कमी और पानी की निकासी से संबंधित निर्देश स्कूल शिक्षकों और छात्रों को दिए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर में कुल 1792 घरों और स्कूलों की जांच की, जिनमें से 24 स्थानों पर मच्छरों का लारवा पाया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया।
उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में 199 डेंगू और 10 चिकनगुनिया मामलों की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि घरों में जमा बेकार पानी, कूलर, छतें, गमले, पुराने टायर, पॉलीथिन बैग या अन्य स्थान जहां पानी एकत्र रहता है, डेंगू मच्छर के प्रजनन के लिए सबसे अधिक खतरा पैदा करते हैं। इसलिए सप्ताह में एक बार सभी पानी वाले बर्तनों को खाली कर उन्हें रगड़कर धोना और सुखाना बहुत आवश्यक है, ताकि मच्छरों के प्रजनन चक्र को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि केवल सरकारी टीमों के दौरे काफी नहीं हैं, हर व्यक्ति को अपने घर और आसपास के वातावरण की नियमित सफाई करनी चाहिए।
