• Fri. Dec 5th, 2025

रामपुर जेल ड्रामा: आजम और अब्दुल्लाह ने परिवार से मिलने से किया इनकार

04 दिसंबर 2025 : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे व पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम से मिलने के लिए परिवार बुधवार को दूसरी बार जेल पहुंचा। लेकिन परिवार की यह मुलाकात भी पूरी नहीं हो सकी। लगभग एक घंटे तक इंतजार के बाद आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा, बहन निखत अखलाक और बड़े बेटे अदीब खान को बिना मिले ही लौटना पड़ा।

जेल में बंद हैं आजम खान और अब्दुल्लाह
आजम खान और अब्दुल्लाह 17 नवंबर से रामपुर जिला कारागार में हैं। बुधवार सुबह परिवार जेल पहुंचा और जेल परिसर में करीब एक घंटे तक औपचारिकताएं पूरी होती रहीं। इसके बाद परिवार बाहर आया। मीडिया ने बाहर निकलते ही डॉ. तंजीन फातिमा से मुलाकात ना होने का कारण पूछा। उन्होंने शांत लहजे में बताया कि अब्दुल्लाह ने परिवार से मिलने से इनकार किया और इस कारण आजम खान से भी मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना कार में बैठकर वहां से चले गए।

स्थानीय हलकों में चर्चा
परिवार के लौटने के बाद रामपुर में राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। लोग यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ कि अब्दुल्लाह आजम ने अपनी मां और परिवार से मिलने से इनकार किया। जेल प्रशासन की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

परिवार की लगातार कोशिशें जारी
आजम खान और अब्दुल्लाह कई मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं। पिछले दिनों भी परिवार ने उनसे मिलने की कोशिश की थी, लेकिन सीमित समय और औपचारिकताओं के कारण मुलाकात पूरी नहीं हो पाई थी। परिवार उम्मीद कर रहा था कि इस बार मुलाकात हो जाएगी, लेकिन यह भी संभव नहीं हो सका। फिलहाल दोनों पिता-पुत्र से जुड़े कानूनी मामले जारी हैं और परिवार हर संभव प्रयास कर रहा है कि जल्द उनसे मुलाकात हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *