• Fri. Dec 5th, 2025

बम धमकी से हड़कंप : सुबह-सुबह दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कैंपस खाली कराए गए

नई दिल्ली 03 दिसंबर 2025  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University – DU) के दो प्रमुख कॉलेजों रामजस कॉलेज (Ramjas College) और देशबंधु कॉलेज (Deshbandhu College) को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और एहतियात के तौर पर दोनों कॉलेज परिसरों को खाली करा लिया गया।

पुलिस ने तुरंत शुरू किया सर्च ऑपरेशन

ईमेल से धमकी मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत अलर्ट मोड पर आ गई। दिल्ली पुलिस ने तत्काल बम स्क्वायड (Bomb Squad) और डॉग स्क्वायड (Dog Squad) को दोनों कॉलेजों के परिसर में भेजा। सुरक्षा कारणों से दोनों कॉलेजों की पूरी बिल्डिंग खाली करा दी गई ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बिल्डिंग का एक-एक कोना खंगाला और चप्पे-चप्पे पर सघन तलाशी अभियान चलाया।

कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

जांच अभियान के दौरान अब तक की स्थिति यह है: सघन सर्च ऑपरेशन के बावजूद पुलिस को कोई भी संदिग्ध चीज़ या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है। पुलिस अब इस धमकी भरे ईमेल के स्रोत (Source) और इसके पीछे के व्यक्ति या समूह की पहचान करने की जांच में जुट गई है। इस तरह के फर्जी कॉल करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

छात्रों और परिजनों में दहशत

इस घटना से दोनों कॉलेजों के छात्रों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। हालांकि पुलिस की त्वरित और सफल कार्रवाई से यह सुनिश्चित हो गया कि स्थिति नियंत्रण में है और कोई खतरा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *