मुंबई 02 दिसंबर 2025 : महाराष्ट्र में आज 226 नगर परिषद और 38 नगर पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह 7.30 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चलेगा। इस दौरान यह देखना दिलचस्प होगा कि दोबारा मतदाता (ड्यूप्लिकेट वोटर) कैसे पहचाने जाते हैं और उनसे शपथपत्र कैसे भरे जाते हैं।
राज्य में कई वर्षों से लंबित नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 नवंबर को की थी। इसके तहत 246 नगर परिषद और 42 नगर पंचायतों के चुनावों की घोषणा हुई थी। हालांकि, कुछ उम्मीदवारों द्वारा दायर अपील लंबित होने के कारण 20 नगर परिषद और 4 नगर पंचायतों के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। इससे कुल 76 नगर परिषद और 154 नगर पंचायत सदस्य पदों के लिए चुनाव स्थगित हुए। बाकी नगर परिषद और नगर पंचायतों में प्रचार सोमवार रात को समाप्त हुआ।
इस चुनाव में ड्यूप्लिकेट मतदाताओं का मुद्दा भी प्रमुख रहा। निर्वाचन आयोग ने संभावित ड्यूप्लिकेट मतदाताओं के नामों के सामने दो स्टार (*) चिह्न लगाए हैं। ऐसे मतदाता मतदान करने के बाद शपथपत्र भरेंगे कि वे अन्य कहीं मतदान नहीं करेंगे। इस प्रक्रिया का परिणाम इस चुनाव में देखा जाएगा।
मतदान के दिन संबंधित स्थानीय स्वराज्य संस्था के मतदाता क्षेत्र में सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है। यह छुट्टी उन मतदाताओं पर लागू होगी जो अपने मतदाता क्षेत्र से बाहर सरकारी या अर्ध-सरकारी कार्यालय, बैंक आदि में काम कर रहे हैं।
चुनाव की तैयारियां:
- 264 अध्यक्ष पद और 6,042 सदस्य पदों के लिए मतदान।
- राज्य में 12,316 मतदान केंद्रों पर 62,108 चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति।
- मतदान केंद्रों पर पुलिस के माध्यम से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था।
- पर्याप्त मतदान मशीनें (ईवीएम): कुल 17,367 कंट्रोल यूनिट और 34,734 बैलेट यूनिट।
