• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर: जहरीली शराब ने ली एक और जान, तस्करों पर फिर उठे सवाल

जालंधर 01 दिसंबर 2025 : पैसे कमाने के चक्कर में शराब तस्कर शराब में मिलावट कर शराब को जहरीली कर देते हैं। इसके बाद जहरीली शराब पीने से लोगों की मौतें होती हैं, मामला उछलता है और नेताओं के बयान जारी होते हैं तो पुलिस कार्रवाई करती है। ऐसा ही मामला कुछ महीने पहले अमृतसर में हुआ जब जहरीली शराब पीने के कारण करीब 21 लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा।

इसी तरह अब बस्तीयात इलाके में पड़ते जनक नगर रोड के आसपास इन दिनों एक शराब तस्कर पूरी तरह से सक्रिय होकर काम कर रहा है। मशहूर शराब तस्कर को शायद ही थाना 5, सी.आई.ए. स्टाफ या फिर बाकी थानों की पुलिस न जानती हो। शराब तस्करी व आपराधिक मामले कितने ही इस पर दर्ज हैं लेकिन कानून का खौफ नहीं। शराब के ठेके की उतनी रोजाना सेल नहीं होती, जितनी उक्त शराब तस्कर करता है। शराब के ठेके से काफी सस्ती शराब देने के कारण बाकी हलकों से भी लोग शराब लेने आते हैं।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले नॉर्थ हलके का एक व्यक्ति उक्त शराब तस्कर से शराब की बोतल खरीद कर ले गया जिसे पीकर वह बीमार हुआ और कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई। अब देखना है कि आने वाले दिनों में उक्त तस्कर को पुलिस कब हथकड़ी लगाकर जेल भेजती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *