• Fri. Dec 5th, 2025

लुधियाना का चौक हॉटस्पॉट बना, कैमरे में कैद हुई युवकों की हरकत

लुधियाना 30 नवंबर 2025महानगर में नशे के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने अभियान शुरू किया था लेकिन आजकल नशे के खिलाफ अभियान पूरी तरह फीका पड़ गया है। नशे को रोकने के लिए पुलिस ने जितनी स्पीड पकड़ी थी, अब उतनी ही स्पीड से नशा बिक भी रहा है और नशेड़ी बेखौफ होकर चौक-चौराहों में बैठकर नशे के इंजैक्शन लगाते नजर आते हैं। मिडिया टीम के पास ऐसी वीडियो सामने आई है जिसमें नशेड़ी बेखौफ नशे का इंजेक्शन लगा रहे हैं और एक तो नशे की हालत में इधर-उधर लुढ़क रहा है।

पहली वीडियो समराला चौक की बताई जा रही है जिसमें समराला चौक के बीचों-बीच बनी जगह के अंदर 3 नशेड़ी खड़े हुए हैं जिसमें एक ने अपनी पैंट खोली हुई है और दूसरा नशेड़ी उसके प्राइवेट पार्ट के पास नशे का इंजैक्शन लगा रहा है जबकि तीसरा नशेड़ी उनके पास खड़ा हुआ है। यह वीडियो किसी ने दोपहर को बनाई है जिस समय समराला चौक के आसपास पुलिस मौजूद रहती है। अब हैरानी वाली बात यह है कि पुलिस के आसपास होने के बावजूद कैसे नशेड़ी सरेआम पार्क में नशे का इंजेक्शन लगा लेते हैं। यह बड़ा सवाल है कि क्या पुलिस की आंखे बंद हैं जबकि समराला चौक से कुछ ही दूरी पर थाना डिवीजन नंबर-7 मौजूद है।

ऐसे ही दूसरी वीडियो थाना डिवीजन नंबर-5 के अंतर्गत चौकी आती कोचर मार्केट की है। यह वीडियो जवाहर नगर कैंप में स्थित यमला जट्ट पार्क की है जहां से पहले भी ऐसी नशे की वीडियो सामने आ चुकी है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है। दो युवक पार्क में बैठे है जिनमें से एक युवक अपने पैर की नसों में नशे का इंजैक्शन लगा रहा है। जबकि दूसरा युवक मोबाइल की लाइट जलाकर बैठा हुआ है। इंजैक्शन लगाने के बाद दोनों युवक खाली इंजैक्शन वहीं पर फैंककर चले जाते है। बता दें कि शाम ढलते ही यमला जट्ट पार्क के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा हो जाता है। जहां पर नशा खरीदा और बेचा जाता है, मगर पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।

ऐसे ही तीसरा मामला भी जवाहर नगर कैंप का है जहां पर एक युवक नशे में बुरी तरह धुत्त है। उससे खड़ा भी नहीं रहा जा रहा। वह नशे में कभी इधर, कभी उधर गिरता पड़ता है। कुछ देर बाद वह एक दुकान के बाहर बैठ जाता है और बैठे-बैठे भी नीचे गिर जाता है। इस समय शहर के थाना डिवीजन नंबर-5 के इलाके जवाहर नगर में खुलकर नशे की सप्लाई हो रही है। इसके अलावा कई और भी इलाके है, जहां पर नशा खुलेआम बिक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *