30 नवंबर 2025: चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ अब तेज़ी से तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि तूफान आज तट से टकरा सकता है। इससे पहले दित्वाह ने श्रीलंका के पूर्वी तट पर भारी तबाही मचाई थी, जहां 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
तूफान की मौजूदा स्थिति
IMD के मुताबिक, दित्वा की ताकत अभी “साइक्लोनिक स्टॉर्म” के स्तर पर है और इसके और ज्यादा शक्तिशाली होने की संभावना नहीं है। तमिलनाडु में तूफान के असर को देखते हुए 4 जिलों में रेड अलर्ट,5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश जारी है। तूफान रविवार सुबह तट से लगभग 50 किमी और रविवार शाम तक 25 किमी की दूरी से गुजरेगा।
एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें भेजी गईं
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ की 6वीं बटालियन की 5 अतिरिक्त टीमें गुजरात के वडोदरा से एयरलिफ्ट कर चेन्नई भेजी गई हैं। ये टीमें फॉल वॉटर रेस्क्यू, सीएसएसआर (बचाव उपकरण) से पूरी तरह लैस हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके।अधिकारियों ने बताया कि तटीय क्षेत्रों का हाल लगातार बदल रहा है, इसलिए अतिरिक्त बलों की तैनाती बहुत जरूरी है। ये टीमें स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेंगी।
तमिलनाडु–पुडुचेरी में तेज बारिश और जनजीवन प्रभावित
श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद दित्वा अब दक्षिण भारत की ओर बढ़ रहा है। शनिवार को तमिलनाडु के कई जिलों खासकर रामनाथपुरम और नागपट्टिनम में भारी बारिश हुई। इससे कई जगह जलभराव, तेज हवाओं से पेड़ गिरने और यातायात प्रभावित होने की भी खबर है।
मौसम विभाग का कहना है कि दित्वा रविवार तक तटीय इलाकों से गुजर जाएगा। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश सरकारें पूरी तरह तैयार हैं और तटीय क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई गई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
