• Fri. Dec 5th, 2025

बराड़ा में प्लास्टिक बोतल फैक्ट्री में आग, लाखों का सामान जलकर राख

बराड़ा 30 नवंबर 2025साहा के गांव केसरी में स्थित एक फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आग से लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर मौक पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जबकि आग बुझाने के प्रयासों में जुटी है। 

जानकारी के अनुसार गांव केसरी में एक फैक्ट्री है, जिसमें प्लास्टिक के ढक्कन कैप और बोतलें तैयार की जाती हैं। इसी फैक्ट्री के गोदाम में रखी प्लास्टिक बोतलों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि लपटें उठने लगी। यह गनीमत रही कि फैक्ट्री में उस समय कोई मौजूद नहीं था। इसी दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके लिए अंबाला कैंट से दो गाड़ियां तथा बराड़ा व अंबाला शहर से एक-एक गाड़ी मौके पर भेजी गईं। पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग काफी ज्यादा थी, जबकि दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी रही। आग लगने कारणों का अभी तक पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *