लुधियाना 29 नवंबर 2025 : 650 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी बुड्ढे नाले में कई जगह सीधे तौर पर सीवरेज का पानी गिर रहा है। यह खुलासा शुक्रवार को डी,सी, व नगर निगम कमिश्नर द्वारा बुलाई गई मीटिंग के दौरान हुआ है, जहां संत सीचेवाल भी मौजूद थे। इस संबंध में जारी प्रैस नोट में अफसरों के हवाले से जिक्र किया गया है कि बुड्ढे नाले में कई जगह सीधे तौर पर सीवरेज का पानी गिरने के प्वाइंट दिसम्बर तक बंद हो जाएंगे।
हालांकि इससे पहले नगर निगम के अफसर कई बार बुड्ढे नाले में सीधे तौर पर सीवरेज का पानी न गिरने का दावा कर चुके हैं लेकिन हाल ही में गौशाला श्मशानघाट के नजदीक स्थित प्वाइंट पर 2 डिस्पोजल लगाने के बावजूद बुड्ढे नाले में सीधे तौर पर सीवरेज के साथ कैमिकल युक्त पानी गिरना बंद नही हुआ। इसी तरह हैबोवाल व ताजपुर रोड स्थित डेयरियों का गोबर भी लगातार सीधे तौर पर बुड्ढे नाले में गिर रहा है। इसके लिए डेयरी मालिकों को बुड्ढे नाले में गोबर गिराना बंद न करने की सूरत में सख्ती बढ़ाने की वार्निंग दी गई है।
सीवरेज बोर्ड के अफसरों पर गिरेगी गाज
मीटिंग में शामिल सीवरेज बोर्ड के अफसरों की क्लास लगाई गई और एस.टी.पी. या ई.टी.पी. प्लांट ठीक ढंग से न चलाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इससे पहले सीवरेज बोर्ड के अफसरों के दावे के विपरीत गौशाला श्मशान घाट के नजदीक स्थित प्वाइंट पर डिस्पोजल की मोटरें 2 बार बंद होने की वीडियो बनाकर संत सीचेवाल द्वारा 2 बार सी एम व गवर्नर को भेजी गई है।
