• Fri. Dec 5th, 2025

Punjab Govt Big Relief: Doctors-Teachers को मिली खास सुविधा

जालंधर/चंडीगढ़ 29 नवंबर 2025 : पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने घोषणा की है कि राज्य सरकार सीमा क्षेत्रों में तैनात डॉक्टरों और शिक्षकों को विशेष भत्ता प्रदान करेगी। इससे सीमा क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा और सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने में भी मदद मिलेगी।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और शिक्षकों की भर्ती तो सीमा क्षेत्रों के लिए की जाती है, लेकिन बाद में वे खुद को अन्य क्षेत्रों में ट्रांसफर करवा लेते हैं।

उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार का प्रमुख एजेंडा शुरू से ही स्वास्थ्य और शिक्षा रहा है और सरकार समय-समय पर इन क्षेत्रों में क्रांतिकारी सुधार लाने के लिए कदम उठाती रही है। आगे उन्होंने बताया कि सरकार ने शिक्षकों और डॉक्टरों का एक विशेष पैनल तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिन्हें सीमा क्षेत्रों के लिए विशेष इंसेंटिव दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *