• Fri. Dec 5th, 2025

फौजी के भाई पर पाक जासूस का शक, रिजवान गिरफ्तारी के 6 घंटे बाद मुशर्रफ हिरासत में

नूंह 27 नवंबर 2025 : हरियाणा के नूंह जिले से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कथित जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एडवोकेट रिजवान के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों ने उसके साथी एडवोकेट मुशर्रफ उर्फ परवेज को 6 घंटे बाद ही नूंह से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। वहीं मुशर्रफ उर्फ परवेज को अभी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए दोनों एडवोकेट करीब 2 साल से दोस्त थे।

रिजवान की गिरफ्तारी के 6 घंटे बाद ही मुशर्रफ को हिरासत में लिया

रिजवान की गिरफ्तार के 6 घंटे बाद ही जांच एजेंसियां ने उसके साथी एडवोकेट मुशर्रफ उर्फ परवेज को हिरासत में ले लिया। परवेज के पिता दिलावर निवासी बैंसी हालाबद नूंह ने बताया कि 24 नवंबर कि रात करीब 12 बजे पुलिस की तीन गाड़ियों उनके यहां पहुंची और गेट घटखटाया। उनके बेटे मुशर्रफ उर्फ परवेज ने गेट खोल दिया। जिसके बाद उन्होंने परवेज से रिजवान के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह उसका दोस्त है। हालांकि पुलिस हिरासत में रिजवान ने मुशर्रफ को फोन भी किया था। दावा है कि फोन जांच एजेंसियों द्वारा कराया गया था। जिसके बाद पुलिस मुशर्रफ को अपने साथ ले गई।

PunjabKesari

परवेज के पिता दिलावर ने बताया कि उनके चार लड़के है। सबसे बड़ा बेटा इंडियन आर्मी में है। उससे छोटा बेटा मुशर्रफ उर्फ परवेज एडवोकेट है, तीसरे नंबर का बेटा पंजाब में पढ़ाई कर रहा है। वहीं चौथा बेटा अभी नूंह में 11 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। मुशर्रफ की दोस्ती रिजवान से करीब 2 साल से है, जब वह दोनों गुरुग्राम में एक साथ प्रैक्टिस करते थे। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा है कि वह ऐसा काम नहीं कर सकता। उनकी कोई रिश्तेदारी भी पाकिस्तान में नहीं है और न ही वह आज तक पाकिस्तान गया है।

जांच जारी, सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी सतर्कता

नूंह जिले में इस साल पाकिस्तानी जासूसी से जुड़े मामलों में लगातार तीसरी गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता और बढ़ा दी है। तावडू पुलिस और अन्य सुरक्षा विभाग इस पूरे मामले की गहन जांच कर रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या किसी बड़े नेटवर्क की इसमें भूमिका है। मामला अभी प्रारंभिक जांच में है। सूत्रों के मुताबिक रिजवान और मुशर्रफ से बरामद किए गए उपकरणों की फोरेंसिक जांच के बाद ही आगे की जानकारी स्पष्ट होगी। नूंह क्षेत्र में बढ़ती ऐसी गतिविधियों ने स्थानीय लोगों में चिंता भी बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *