• Fri. Dec 5th, 2025

अमृतपाल सिंह की पैरोल पर नई अपडेट, बाहर आएगा या नहीं—सस्पेंस बरकरार

चंडीगढ़ 27 नवंबर 2025 खडूर साहिब से सांसद और जेल में बंद अमृतपाल सिंह की पैरोल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह को पैरोल देने से इंकार कर दिया है। अमृतपाल फिलहाल एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। पंजाब सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें पैरोल देने से साफ मना कर दिया है।

बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार को आशंका है कि अगर अमृतपाल को रिहा किया गया तो राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। आपको बता दें कि अमृतपाल ने 21 नवंबर को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें 1 से 19 दिसंबर तक चलने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति मांगी गई थी।

इस याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने पंजाब के गृह सचिव और अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को एक सप्ताह के भीतर फैसला लेने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अब पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह को पैरोल देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *