• Fri. Dec 5th, 2025

लखपती दीदी योजना लागू करने का ऐलान; फडणवीस ने ‘लाड़की बहन’ पर की बड़ी घोषणा

26 नवंबर 2025 : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री पद पर रहूँ, तब तक लाड़की बहन योजना को कोई बंद नहीं कर सकता। उल्टे महिलाओं के लिए हम लखपती दीदी योजना को अमल में लाएंगे।” यह घोषणा उन्होंने छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुलताबाद, गंगापुर और फुलंब्री नगर परिषद के उम्मीदवारों के प्रचार के दौरान श्री भद्रा मारुती मंदिर के मैदान में की। इस सभा में उन्होंने शहरों के विकास का भी भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास विकास की ब्लू प्रिंट है और केंद्र व राज्य में सत्ता होने के कारण नगर परिषद में सत्ता आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को सीधे शहर तक लाया जाएगा। उन्होंने 2 दिसंबर को भाजपा के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वे 5 साल में संपूर्ण परिवर्तन की जिम्मेदारी लेते हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य किसी पर टीका करना नहीं है, बल्कि सकारात्मक रूप से मत माँगना है। शहरीकरण को अभिशाप नहीं, बल्कि अवसर बताया। उन्होंने कहा कि शहर स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित हों, इसके लिए पानी, कचरा प्रबंधन, सीवरेज, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

अमरावती में भी फडणवीस ने धारणी, हिवरखेड और चिखली में सभाओं को संबोधित किया और ‘लाड़की बहन योजना’ को लेकर विपक्ष के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि योजना को लेकर विपक्ष ने गलत दावे किए हैं, लेकिन यह योजना उनके शासन में जारी रहेगी।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी भंडारा में कहा, “लाड़की बहन योजना जारी रहेगी। विरोधी न्यायालय गए, लेकिन जब तक हम सत्ता में हैं, यह योजना बंद नहीं होगी। हमारा एजेंडा विकास का है, विपक्ष का एजेंडा आरोप-प्रत्यारोप करना है।”

चिखली में सभा के दौरान फडणवीस ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाळ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे उनका विरोध नहीं कर रहे हैं और सत्कारात्मक रूप से मत माँगने आए हैं।

संक्षिप्त संदेश:

  • लाड़की बहन योजना जारी रहेगी।
  • महिलाओं के लिए लखपती दीदी योजना लागू की जाएगी।
  • शहरों का विकास और बुनियादी सुविधाओं पर जोर।
  • चुनाव प्रचार में सकारात्मक संदेश और मतों की अपील।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *