• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर-लुधियाना हाईवे पर दो वाहन भिड़े, जोरदार धमाका; एक की मौत

जालंधर 24 नवंबर 2025 जालंधर-लुधियाना हाईवे से इस वक्त एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर स्थित ईस्टवुड के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो वाहनों के आमने-सामने टकराने के बाद दोनों में जोरदार धमाका हो गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि कुछ ही सेकंड में वाहनों में आग लग गई और देखते ही देखते दोनों गाड़ियों में ब्लास्ट हो गया।

जानकारी अनुसार फगवाड़ा में देर रात नेशनल हाईवे नंबर 1 पर गांव चहेडू के करीब तब कोहराम मच गया, जब देखते ही देखते जोरदार धमाके के साथ वाहनों में हुई सीरियल टक्कर के बाद दो गाड़ियों में भीषण आग लग गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार आग की चपेट में आने से हाईवे पर मौजूद एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि हाईवे पर जा रहा एक मोटरसाइकिल जिस पर दो युवक सवार थे, गंभीर रूप से जख्मीं हुए हैं, जिनमें एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान केरला निवासी असमिर राउफ है। पुलिस ने मृतक छात्र की लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह भेज दिया है। वह फगवाड़ा जालंधर हाइवे नंबर 1 पर स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में एयरपोर्ट मैनेजमैंट की पढ़ाई कर रहा बताया जाता हैं। जबकि उसका साथी जो एक छात्र है और जिसकी पहचान विनायक के सुरेश के रूप में हुई है, को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है। उसकी टांग फ्रैक्चर हुई हैं जिसका उपचार सरकारी डाक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस थाना सतनामपुरा के एसएचओ हरदीप सिंह ने बताया कि जब यह घटनाक्रम घटी तब फगवाड़ा से जालंधर की तरफ जाने वाला ट्रैफिक बेहद धीमी गति में चल रहा था क्योंकि आगे एक वाहन के हादसाग्रस्त होने के पश्चात पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई थी। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 1 पर एकाएक सीरियल वाहनों की टक्कर हो गई। वाहनों में आग क्यों लगी हैं इसे लेकर पुलिस बारीकी से जांच जारी हैं। हालांकि प्रारथमिक जांच में मामला वाहनों में हुई सीरियल टक्कर पश्चात लगी आग और घटी दुर्घटना का प्रतीत हो रहा हैं। इसी मध्य घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के फायर टेंडर वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 1 पर वाहनों में लगी हुई भीषण आग को काबू करने में देर रात तक निरंतर जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *