• Fri. Dec 5th, 2025

लाल किला हमले में पाक की भूमिका? PoK के पूर्व PM का सनसनीखेज दावा

20 नवंबर 2025 : दिल्ली के लाल किले के बाहर 10 नवंबर को हुए घातक कार ब्लास्ट को लेकर पाकिस्तान से एक बड़ा और सनसनीखेज बयान सामने आया है। इस विस्फोट में 15 लोगों की मौत हुई थी और एक दर्जन से अधिक घायल हुए थे।

PoK के पूर्व PM ने किया दावा

PoK के पूर्व ‘प्रधानमंत्री’ चौधरी अनवर-उल-हक ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए खुलेआम दावा किया है कि इस आतंकी हमले में पाकिस्तान की सीधी भूमिका थी। PoK विधानसभा को संबोधित करते हुए अनवर-उल-हक ने भारत को धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर भारत बलूचिस्तान में हिंसा फैलाता है, तो पाकिस्तान दिल्ली के लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक जवाब देगा। उन्होंने आगे कहा,”अल्लाह के करम से हमने यह कर दिखाया है और हमारे बहादुर लोगों ने इसे अंजाम दिया है।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

अनवर-उल-हक के इस दावे पर पाकिस्तान सरकार ने अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह बयान दिया है कि भारत के साथ ‘पूरे पैमाने पर युद्ध’ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने यह भी कहा कि उसकी सेना पूरी तरह ‘फुल अलर्ट’ पर है।

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तार

भारतीय खुफिया एजेंसियों की जाँच में पहले ही यह सामने आ चुका है कि इस हमले के तार सीधे तौर पर पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े हैं। जिस हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ, उसमें अमोनियम नाइट्रेट आधारित विस्फोटक भरा गया था। यह पूरी साजिश जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े नेटवर्क द्वारा तैयार किए गए एक 10-सदस्यीय समूह, जिसे ‘टेरर डॉक्टर सेल’ नाम दिया गया, द्वारा संचालित थी। इस सेल को जम्मू-कश्मीर के शोपियां के मौलवी इरफान अहमद चला रहा था, जिसके सीधे संबंध जैश से थे। इरफान ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह मेडिकल कॉलेज के कई डॉक्टरों को अपने साथ जोड़ा था। हमले में शामिल आत्मघाती हमलावर डॉक्टर उमर मोहम्मद भी उसी कॉलेज से था। जांच अधिकारियों के अनुसार इस सेल के अन्य सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

भारत का रुख

पाकिस्तान लंबे समय से भारत पर बलूचिस्तान में अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाता रहा है, लेकिन भारत ने हमेशा इन आरोपों को खारिज किया है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान इन झूठे दावों का इस्तेमाल अपनी ही जमीन से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *