• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में सख्त एक्शन: SSP के बाद अब SHO सस्पेंड

पंजाब 20 नवंबर 2025 पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में सख्ती जारी रखते हुए एक और बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार थाना सिटी राजपुरा के एसएचओ किरपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। किरपाल सिंह की जगह अब थाना सदर के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह को राजपुरा सिटी थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।

कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई हाल ही में राजपुरा-सिरहिंद रोड स्थित एक ढाबे पर हुई फायरिंग की घटना में ढीली जांच के कारण की गई है। इस हमले में ढाबा मालिक का भतीजा गंभीर रूप से घायल हुआ था, लेकिन पुलिस कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे थे। आपको बता दें कि इससे पहले अमृतसर में एसएसपी को सस्पेंड किया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *