जलगांव 19 नवंबर 2025 : एमजे कॉलेज में कंत्राटी कर्मचारी महेश भास्करराव सावदेकर नौकरी से हटाए जाने के तनाव में थे। आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन को 15 लाख रुपये देने के बावजूद उन्हें स्थायी नहीं किया गया और बाद में कंत्राटी काम से भी निकाल दिया गया। इसी दबाव में उन्होंने घर में अकेले रहते हुए विष सेवन कर आत्महत्या कर ली।
घटना उस समय सामने आई जब पड़ोसी ने महेश को बेहोश पाया और तुरंत उनके भाई को सूचना दी। महेश की पत्नी यशोधरा ने आरोप लगाया कि प्रबंधन न सिर्फ उनसे भारी रकम लेकर भी स्थायी नौकरी नहीं दे रहा था, बल्कि ज्यादा वेतन दिखाकर कम वेतन भुगतान किया जा रहा था। नौकरी से निकाले जाने के बाद महेश कई दिनों से तनाव में थे और बार-बार पत्नी से कहते थे कि अब कॉलेज नहीं जाना।
पत्नी ने यह भी बताया कि महेश ने 21 जून को भी आत्महत्या का प्रयास किया था। लेकिन इस बार विष सेवन से उनकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया।
परिजनों ने आरोपित संस्थाचालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए महेश का शव कॉलेज परिसर में ही लाकर रख दिया और कार्रवाई होने तक शव न ले जाने की चेतावनी दी। इससे कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल बन गया। घटना की जानकारी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में अकस्मात मृत्यु के रूप में दर्ज की गई है।
