जालंधर 19 नवंबर 2025 : जालंधर जिले के गन्ना पट्टी के सभी संगठनों, दोआबा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष बलविंदर सिंह मल्ली नंगल, बी.के.यू. दोआबा मंजीत सिंह राय, दोआबा किसान समिति पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष जंगवीर सिंह चौहान, किसान मजदूर संघर्ष समिति के रणजीत सिंह छल्ल ने किसानों की मांगों को लेकर डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के समक्ष पुडा ग्राऊंड पर धरना दिया।
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार ने अभी तक पिछले गन्ना सीजन का बकाया 61 करोड़ रुपए और सहकारी चीनी मिलों का लगभग 120 करोड़ रुपए और फगवाड़ा मिल का 27 करोड़ रुपए का पिछला बकाया जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि नया गन्ना सीजन नवंबर में शुरू होता है लेकिन पंजाब सरकार बकाया को लेकर चुप्पी साधे हुए है। जबकि केंद्र सरकार ने गन्ने का रेट 15 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है।
किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार ने चीनी मिलों के संचालन की तारीख के बारे में कोई अधिसूचना भी जारी नहीं की है, जिससे गन्ना किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों की मांग है कि पंजाब सरकार पिछले वर्ष की बकाया राशि लगभग 93 करोड़ रुपए तुरंत जारी करें, गन्ने का मूल्य 500 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए, सहकारी चीनी मिलों की तर्ज पर एक काउंटर पर भुगतान किया जाए।
इसके अलावा जिस तरह से अन्य फसलों का मूल्य बुवाई से पहले निर्धारित किया जाता है, उसी तरह गन्ने का मूल्य भी बुवाई से पहले घोषित और अधिसूचित किया जाए और अगर पंजाब सरकार 20 नवंबर तक कोई फैसला नहीं करती है, तो 21 नवम्बर को जालंधर में धन्नोवाली के समीप नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक पर बड़े पैमाने पर जाम लगाया जाएगा।
इस अवसर पर सुखबीर सिंह कुक्कड, ग्रामीण प्रधान, कैंट, हरविंदर पाल सिंह डल्ली उपाध्यक्ष, प्रितपाल सिंह गोराया महासचिव, पंजाब, सुखविंदर सिंह प्रवक्ता, परमिंदर सिंह चीमा, बाबा बलविंदर सिंह, चरणजीत सिंह डल्ला, दीदार सिंह, अवतार सिंह जंडीर सरपंच, जसबीर सिंह बड़ा पिंड वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गुरदीप सिंह, गुरदेव सिंह व अन्य मौजूद रहे।
