बारामती 18 नवंबर 2025 : बारामती नगर परिषद के चुनावों में इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। नगराध्यक्ष पद इस बार सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है, लेकिन सियासी दलों ने ओबीसी कार्ड खेलते हुए रणनीति तेज कर दी है। अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने सचिन सदाशिव सातव को नगराध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी और पार्टी के मजबूत समर्थक गोविंद देवकाते को मैदान में उतारा है।
महाविकास आघाड़ी (MVA) की ओर से भी ओबीसी उम्मीदवार उतारे जाने की संभावना है, हालांकि उनका नाम कल घोषित होने की उम्मीद है। इस गठबंधन में NCP (शरदचंद्र पवार), शिवसेना (उद्धव ठाकरे), कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाड़ी शामिल हैं।
पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पवार बनाम पवार का मुकाबला देखने को मिला था, जिसमें शरद पवार गुट को हार का सामना करना पड़ा। अब बारामती नगर परिषद चुनाव में भी पवार विरुद्ध पवार की भिड़ंत होने की पूरी संभावना है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार जनता किस पवार के उम्मीदवार को जिताती है — शरद पवार के गुट को या फिर अजित पवार के उम्मीदवार को।
NCP (अजित पवार) की उम्मीदवार सूची इस प्रकार है:
- नगराध्यक्ष पद: सचिन सदाशिव सातव
- प्रभाग 1 – 20 तक के उम्मीदवार: (प्रभागवार विस्तृत सूची मूल पाठ के अनुसार संक्षिप्त रखी गई)
इस चुनाव ने सियासी हलकों में उत्सुकता बढ़ा दी है और बारामती का प्रतिद्वंद्व पूरी राज्य की नजर में आ चुका है।
