• Fri. Dec 5th, 2025

Punjab: विधायक की छवि खराब करने वाले आरोपी की साइबर क्राइम में गिरफ्तारी

जालंधर/होशियारपुर 17 नवंबर 2025 : होशियारपुर जिला पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े एक अहम मामले का सफलतापूर्वक पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एस.एस.पी. संदीप मलिक के नेतृत्व एस.पी.(तफ्तीश) परमिंदर सिंह और डी.एस.पी. सिटी देव दत्त के मार्गदर्शन में की गई। थाना सिटी होशियारपुर के प्रभारी एस.आई. किरण सिंह व उनकी टीम ने इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य आरोपी की पहचान रजिंदर सिंह परमार, पुत्र दीदार सिंह, निवासी मकान नंबर 378, वार्ड नंबर 14, निकट नारद अस्पताल, होशियारपुर, के रूप में की गई। उक्त आरोपी पर फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर होशियारपुर के विधायक की छवि खराब करने का आरोप है।

पुलिस ने 15 नवंबर आरोपी रजिंदर परमार को पूछताछ के पश्चात गिरफ्तार कर लिया था और आज पुलिस ने अदालत से आरोपी का दो दिन का रिमांड प्राप्त किया है, ताकि फर्जी आईडी बनाने, पोस्ट करने और संभावित सह-अपराधियों के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके। अधिकारियों के अनुसार, जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और भी महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं।

गौरतलब है कि थाना साइबर क्राइम, जिला होशियारपुर में दर्ज एफ.आई.आर. संख्या 11/2025 (10 अक्तूबर 2025) के अनुसार, शिकायतकर्ता धीरज शर्मा उर्फ सन्नी, निवासी हरी नगर, ने पुलिस को सूचित किया था कि अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर ‘राजा ठाकुर’ और ‘विजय डडवाल’ नाम से फर्जी आई.डी. बनाकर उनके चाचा राजेश्वर दयाल उर्फ बब्बी, विधायक ब्रम शंकर जिम्पा तथा बिंदू शर्मा को निशाना बनाया। आरोपी की ओर से अपमानजनक टिप्पणियां, भद्दी पोस्टें और एडिट की हुई आपत्तिजनक तस्वीरें सांझा कर उनकी राजनीतिक छवि खराब करने का प्रयास किया गया।

मामले में बी.एन.एस. की धाराएं 338, 336(3), 336(4), 340(2), 356(2), 351(2) तथा आई.टी. एक्ट की धारा 61(2), 66(ष्ट), 66(ष्ठ) लगाई गई है। जिला पुलिस ने नागरिकों से सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से व्यवहार करने, बिना सत्यापन किसी भी सामग्री को आगे न बढ़ाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *