• Fri. Dec 5th, 2025

पुलिस की सख़्त कार्रवाई, खुले में अवैध गतिविधि पकड़ी गई तो होगी तुरंत कार्रवाई

लुधियाना 16 नवंबर 2025: कमिश्नरेट पुलिस लुधियाना ने शहर में खुले में वाहनों के अंदर और अहातों के आसपास शराबनोशी पर रोक लगाने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है। इस मुहिम को पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा (IPS) के निर्देशों पर शुरू किया गया है। अभियान की अगुवाई समीर वर्मा (PPS), अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पुलिस-1 ने की, जबकि ACP अनिल भनोट (सेंट्रल), ACP किक्कर सिंह (नॉर्थ), SHO जोधेवाल बस्ती और जोन-1 के थाना इंचार्जों की टीमों ने पूरा सहयोग दिया।

पुलिस टीमों ने मुहिम के दौरान उन जगहों पर सख्त चेकिंग की, जहां अक्सर लोग कारों में या खुले स्थानों में बैठकर शराब पीते दिखाई देते थे। पुलिस ने ऐसे लोगों को मौके पर काबू किया और कानून के मुताबिक कार्रवाई की। कमिश्नर पुलिस स्वपन शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहें, क्योंकि खुले में या वाहनों में शराब पीना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि इससे आम जनता की सुरक्षा को भी गंभीर खतरा पैदा होता है। उन्होंने कहा कि यह अभियान शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *