• Fri. Dec 5th, 2025

RSS नेता के बेटे की हत्या पर BJP नेता ने कड़ी चेतावनी दी

फिरोजपुर 16 नवंबर 2025फिरोजपुर में बीती शाम मोची बाजार में वरिष्ठ आर.एस.एस. नेता बलदेव राज अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों ने तत्काल अपनी दुकानें बंद कर दी।

इस घटना के बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी को लेकर सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने एक तीखा ट्वीट करते हुए फिरोजपुर पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाए और कठोर कार्रवाई की मांग की।

ग्रेवाल ने ट्वीट में लिखा कि मोची बाजार में हुआ यह हमला कानून-व्यवस्था पर सीधा प्रहार है। उन्होंने नवीन अरोड़ा की हत्या को ‘कायराना और समाज को हिला देने वाली वारदात’ बताते हुए कहा कि फिरोजपुर में लगातार गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे जनता में डर और गुस्सा दोनों है।

उन्होंने पंजाब पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता अब खोखले आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई चाहती है। ग्रेवाल ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, कठोर सजा और शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।

बताया जा रहा है कि नवीन अरोड़ा आजादी के दौर में आरएसएस से जुड़े दिग्गज नेता दीनानाथ अरोड़ा के पोते थे। इस हत्या को समाजिक और वैचारिक तौर पर भी गंभीर हमला माना जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

PunjabKesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *