15 नवंबर 2025 : छत्रपति संभाजीनगर जिले में भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष 30 वर्षीय गणेश रघुनाथ टेमकर का शव पुल के पास मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। गणेश दो दिन से लापता थे और शुक्रवार शाम को उनका शव हदीयाबाद-मारवाड़ी हाईवे पर नळकांडी पुल के पास मिला।
गणेश रघुनाथ टेमकर, निवासी भालगांव (तालुका गंगापुर), बीजेपी के सक्रिय नेता थे और युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में माता-पिता, भाई और बहन हैं। दो दिन से लापता होने के बाद जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिजन, रिश्तेदार और समर्थक उनकी खोज में जुटे थे।
शुक्रवार शाम करीब 6 बजे सरपंच आसिफ पटेल और गौरव विधाते ने पुल के पास शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस निरीक्षक कुमार सिंह राठौड़ पहुंचे और शव को अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
मृत्यु की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह हत्या है या हादसा, इस पर पुलिस जांच जारी है। हालांकि, इलाके में यह चर्चा है कि मामला हत्या का हो सकता है। गणेश टेमकर की मौत से गंगापुर और पूरे जिले में शोक और आक्रोश है।
