• Fri. Dec 5th, 2025

शिंदे के होमपिच पर हुल्लड़बाज़ बाइक रैली, ‘रियलस्टार’ पदाधिकारी पर पुलिस की कार्रवाई

ठाणे 15 नवंबर 2025 : बिना हेलमेट बाइक रैली निकालकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले ‘रियलस्टार’ पदाधिकारी और उसके साथियों पर ठाणे पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। मनाई आदेश का उल्लंघन कर सार्वजनिक यातायात में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने मामले दर्ज करते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में शहर में दहशत फैलाकर शक्ति-प्रदर्शन करने वाले ‘स्वयंभू’ दादा व भाइयों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शिवसेना से जुड़े माथाडी संगठन के पदाधिकारी अजय पासी और उसके साथी गुरुवार को ठाणे के पोखरण रोड नंबर 2 पर होम ऑफ फेथ स्कूल के सामने से बाइक रैली निकालते दिखे। यह रैली पूर्व द्रुतगति मार्ग से लेकर कैडबरी सिग्नल और नितीन कंपनी जंक्शन तक निकाली गई, जिसमें 100 से 150 बाइक सवार शामिल थे। इनमें से कई ट्रिपल सीट चल रहे थे, किसी ने हेलमेट नहीं पहना था, और ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए सिग्नल पर जाम लगा दिया।

चितळसर थाने में अजय पासी समेत ओमकार पांचाल, अनिकेत तमट्टा, आकाश बिंद और राज सोनार के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने धारा 35(3) के तहत नोटिस जारी किया। पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम के अनुसार, आरोपी अजय पासी पहले भी कई गंभीर मामलों में लिप्त रहा है और नाम-रूप बदलकर पुलिस को चकमा देने में माहिर है। उसे 6 साल पहले दिल्ली से गिरफ्तार कर येरवडा जेल भेजा गया था।

पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे के पास एक जागरूक नागरिक ने इस रैली का वीडियो भेजा, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। निरीक्षक अनुजा घाडगे और उनकी टीम ने यह ऑपरेशन किया। ठाणे पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर दिखावे के लिए नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस ऐसे वीडियो और फोटो पर कड़ी निगरानी रखेगी और कानून-व्यवस्था तोड़ने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *