करतारपुर 15 नवंबर 2025 : पावरकॉम सब-डिवीजन करतारपुर के सहायक इंजीनियर डिवीजन नं. एक ने बताया कि 15 नवम्बर को 11 के.वी. आर्य नगर करतारपुर फीडर पर आवश्यक कार्य करने और लाइनों की अवश्यक मुरम्मत की जाएगी। इस लाइन से चलने वाले क्षेत्रों जी.टी. रोड करतारपुर, मोहल्ला आर्य नगर, चंदन नगर, खूह सेखवां, पुरानी दाना मंडी, कपूरथला रोड, टाहली साहिब रोड आदि में बिजली आपूर्ति सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी।
