• Fri. Dec 5th, 2025

Gold Price Update : शनिवार सुबह सोना हुआ महंगा या सस्ता? जानें ताज़ा रेट

पंजाब 15 नवंबर 2025 अगर आप सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो शनिवार को अपडेट हुए भाव आपके लिए जरूरी हैं। शनिवार को जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार  24 कैरट सोने की कीमत 126,800 दर्ज की गई है। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 117,920 है । बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 123,630 दर्ज की गई है। 
 
वहीं आपको बता दें कि कई दिनों तक लगातार बढ़ रही सोने की कीमतों में 14 नवंबर को अचानक ब्रेक लग गई थी। सोना और चांदी दोनों की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिससे बाज़ार में हलचल तेज हो गई थी। 

विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि सोना खरीदते समय हमेशा BIS हॉलमार्क वाला गहना ही चुनें। हॉलमार्क नंबर जैसे AZ4524 से आप उसकी शुद्धता की पुष्टि कर सकते हैं। इसके अलावा, सोने का रेट रोज बदलता है, इसलिए खरीदारी से पहले कीमत अवश्य जांचें। ध्यान रखें कि 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के दामों में बड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *