जालंधर 14 नवंबर 2025 : जालंधर शहर में एक बार फिर सरेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। देर रात आदर्श नगर इलाके में स्थित एक दुकान पर एक दर्जन हथियारबंद लोगों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में दुकान में जमकर तोड़फोड़ की गई और इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। बताया जा रहा है कि यह घटना आदर्श नगर के पास गुरुद्वारा साहिब के निकट हुई, जहां कुछ युवकों ने पहले एक फल विक्रेता (फ्रूट विक्रेता) से कहासुनी की और देखते ही देखते मामला हिंसा में बदल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हथियारबंद युवक तलवारें और लोहे की रॉडें लेकर दुकान में घुस गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने दुकानदार और उसके साथियों पर हमला भी किया। अचानक हुए हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
