सोलापुर 13 नवंबर 2025 : सोलापुर शहर में एक युवा वकील ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत वकील की पहचान सागर श्रीकांत मंद्रूपकर (32), निवासी समर्थ सोसायटी, एसआरपीएफ कैंप, विजापुर रोड के रूप में हुई है। यह घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे की है। आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, एडवोकेट सागर मंद्रूपकर अपने घर की पहली मंजिल पर लोहे के हुक से रस्सी के सहारे फांसी पर लटके मिले। परिजनों ने उन्हें बेहोशी की हालत में नीचे उतारा और तुरंत सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. बाबासाहेब जाधव, सचिव एड. बसवराज हिंगमिरे और अन्य पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे।
गौरतलब है कि 18 सितंबर को विजापुर नाका पुलिस स्टेशन में मृत वकील सागर मंद्रूपकर के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था, जिस पर वकील संघ ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था।
