जालंधर 12 नवंबर 2025 : नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकतें करने व महिला से अश्लील बातें करने के मामले में थाना फिल्लौर के इंस्पेक्टर भूषण कुमार के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस मामले में अब एसएसपी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं। पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा ये आदेश जारी किए गए हैं।
आयोग ने आदेश दिया है कि SHO भूषण की मदद करने के आरोप में डीएसपी फिल्लौर सरवण सिंह बल्ल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही इंस्पेक्टर भूषण कुमार पर महिला से अशोभनीय बातचीत करने के आरोप में धारा 21 जोड़े जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्रवाई की जानकारी जल्द से जल्द रिपोर्ट के रूप में पेश की जाए।
सूत्रों का कहना है कि बाल आयोग के हस्तक्षेप के बाद आने वाले दो से तीन दिनों में एसएसपी (देहाती) स्तर पर भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है। इस मामले के खुलासे के बाद फिल्लौर पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं और विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
