• Fri. Dec 5th, 2025

भुल्लर केस में बड़ा खुलासा, पंजाब के 50 IAS-IPS अफसरों पर गिरी गाज

पंजाब 12 नवंबर 2025 : पंजाब के निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर से जुड़े रिश्वत कांड में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है। जांच के दौरान अब तक पंजाब के करीब 50 अधिकारियों के नाम सामने आए हैं। ईडी की टीम मंगलवार को सीबीआई के दफ्तर पहुंची और उन अधिकारियों का रिकॉर्ड मांगा, जिन पर बेनामी संपत्तियां बनाने का आरोप है।

इनमें से कई अधिकारी अभी भी फील्ड में तैनात हैं। भुल्लर के कहने पर ही कृष्णू आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ मिलीभगत करता था। सीबीआई के अनुसार, बिचौलिए कृष्णू शारदा के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से भ्रष्ट लेन-देन के कई सबूत मिले हैं।

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस के निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई की विशेष अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, डी.आई.जी. भुल्लर से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि पंजाब के कई अधिकारी पटियाला के एक प्रॉपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह के माध्यम से संपत्तियों में निवेश कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *