पुणे 11 नवंबर 2025 : उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस ने हाल ही में 17 प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की है। इसमें पुराने चेहरों — विधान परिषद सदस्य अमोल मिटकरी, रूपाली पाटील ठोंबरे, वैशाली नागवडे और संजय तटकरे — को हटाया गया है, जबकि रूपाली चाकणकर को प्रवक्ता पद पर बरकरार रखा गया है।
अमोल मिटकरी और रूपाली पाटील का नाम लिस्ट से बाहर होने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है। कहा जा रहा है कि गठबंधन के सहयोगी दलों पर तीखे बयान देना मिटकरी को भारी पड़ा, जबकि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर के खिलाफ खुलकर बोलना रूपाली पाटील के लिए नुकसानदायक साबित हुआ।
इस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट) की उपनेता सुषमा अंधारे ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा,
“अजित पवार का यह कदम उनके लिए अलार्म है। क्या सुनील तटकरे धीरे-धीरे पार्टी का टेकओवर कर रहे हैं?”
अंधारे ने कहा कि अमोल मिटकरी और रूपाली ठोंबरे हमेशा “दादा” (अजित पवार) के बचाव में खड़े रहते थे, फिर भी उन्हें सूची से बाहर कर दिया गया। जबकि सूरज चव्हाण जैसे लोग, जो अजित पवार के आलोचकों पर हमला करने में आगे रहते हैं, सूची में शामिल हैं।
दूसरी ओर, रूपाली पाटील और रूपाली चाकणकर के बीच चल रहा विवाद भी चर्चा में है। फलटण के उपजिला अस्पताल में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में रूपाली पाटील ने रूपाली चाकणकर पर चारित्र्य हनन का आरोप लगाया था और अपने ही दल के खिलाफ मोर्चा खोला था। इसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस मिला और दो दिन के भीतर ही प्रवक्ता पद से हटा दिया गया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस के नए प्रवक्ताओं की सूची:
अनिल पाटील, चेतन तुपे, सना मलिक, हेमलता पाटील, राजीव साबळे, सायली दळवी, रूपाली चाकणकर, आनंद परांजपे, शशिकांत तरंगे, राजलक्ष्मी भोसले, प्रतिभा शिंदे, प्रशांत पवार, ब्रिजमोहन श्रीवास्तव, अविनाश आदिक, सूरज चव्हाण, विकास पासलकर और श्याम सेनर।
