पुणे 11 नवंबर 2025 : प्रवक्ता पद से हटाए जाने के बाद रुपाली पाटील ठोंबरे अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार की नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को अलविदा कहने की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट), भाजपा और शिवसेना (ठाकरे गुट) — तीनों दलों से पार्टी में शामिल होने के प्रस्ताव मिले हैं। बताया जा रहा है कि रुपाली पाटील ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी सीधे बातचीत की है।
कुछ समय पहले ही रुपाली पाटील ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया था। अब वे फिर एक नई राजनीतिक पारी शुरू करने की तैयारी में हैं।
सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार कल पुणे दौरे पर रहेंगे, और इस दौरान रुपाली पाटील उनसे मुलाकात कर सकती हैं। इसके बाद वे अपना अगला कदम घोषित कर सकती हैं।
हाल ही में रुपाली चाकणकर बनाम रुपाली पाटील विवाद के बाद राष्ट्रवादी पार्टी में अंदरूनी मतभेद खुलकर सामने आए हैं। पार्टी से हटाए जाने के बाद रुपाली पाटील के बगावती तेवर और तेज हो गए हैं।
उन्होंने बीड की डॉक्टर युवती आत्महत्या प्रकरण में न्याय न मिलने और अपने चरित्र पर सवाल उठाए जाने का विरोध किया था। उन्होंने कहा था —
“प्रस्थापित व्यवस्थेच्या छाताडावर पाय रोवून मी इथपर्यंत पोहोचले आहे. आमचा इतिहास हा अन्याय सहन करणाऱ्यांचा नाही; गरज पडली तर ‘ख्वाडा’ करणाऱ्यांचा आहे.”
(हमारा इतिहास अन्याय सहने वालों का नहीं, बल्कि उसका डटकर सामना करने वालों का है।)
इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है कि रुपाली पाटील जल्द ही राष्ट्रवादी कांग्रेस छोड़कर किसी नए दल में शामिल हो सकती हैं।
