• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में रेड अलर्ट के बीच हथियारों संग आरोपी गिरफ्तार, हुए बड़े खुलासे

फिरोजपुर 11 नवंबर 2025 : दिल्ली में हुए बड़े धमाके के बाद जहां पूरे पंजाब में रेड अलर्ट जारी है, वहीं इस बीच फिरोजपुर पुलिस ने पाकिस्तान आधारित तस्कर से संपर्क रखने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी और विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, 4 मैगजीन और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

PunjabKesari

पूछताछ के दौरान विक्रमजीत सिंह ने कबूल किया कि उसके सीधे संपर्क पाकिस्तान में बैठे तस्कर सिकंदर से थे, जिससे वह अवैध हथियार मंगवाता था। उसके खुलासे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 ग्लॉक पिस्तौल बरामद की हैं। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह अपने पाकिस्तानी हैंडलरों के निर्देश पर स्थानीय नेटवर्क को हथियार सप्लाई करता था। गिरफ्तारी के बाद एक पुराने मामले का भी खुलासा हुआ है, जिसमें इसी नेटवर्क के जरिए एक ए.के.-47 राइफल मंगवाई गई थी।

पुलिस ने जब्त किए गए डिजिटल उपकरणों की तकनीकी जांच शुरू कर दी है ताकि विदेशी हैंडलरों और स्थानीय सहयोगियों सहित पूरे सप्लाई नेटवर्क की पहचान की जा सके। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस सीमा पार से हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्क को खत्म करने और राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *