• Fri. Dec 5th, 2025

IPL स्टार विपराज निगम को मिली धमकियां, पुलिस ने दर्ज की FIR

10 नवंबर 2025 : क्रिकेट जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के युवा ऑलराउंडर विपराज निगम (Vipraj Nigam) को फोन पर धमकियां और ब्लैकमेलिंग का सामना करना पड़ रहा है। विपराज ने इस पूरे मामले में कोतवाली नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, कुछ लोग उन्हें बदनाम करने और पैसे की मांग करने की कोशिश कर रहे हैं।

फोन पर मिल रही हैं धमकियां और ब्लैकमेलिंग के कॉल
विपराज निगम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कुछ अज्ञात लोग उन्हें और उनके परिवार को फोन करके डराने और पैसे मांगने की कोशिश कर रहे हैं। ये कॉल इंटरनेट नंबरों से आ रहे हैं, जिससे कॉलर की पहचान छिपाई जा रही है। विपराज ने यह भी बताया कि एक युवती उन्हें लगातार कॉल और मैसेज के जरिए अनुचित मांगें कर रही थी। जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया, तो सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी गई।

पुलिस ने शुरू की जांच, साइबर टीम भी सक्रिय
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल और तकनीकी टीम इन कॉल्स और इंटरनेट नंबरों की लोकेशन और पहचान जुटाने में लग गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही धमकी देने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

कौन हैं विपराज निगम?
सिर्फ 20 साल की उम्र में विपराज निगम ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई है। वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक लेग-स्पिनिंग ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने 2024-25 के आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था।

UPT20 लीग से IPL तक का सफर
विपराज निगम ने सबसे पहले UPT20 लीग में यूपी फाल्कन्स की ओर से खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 12 मैचों में 20 विकेट झटके और 7.45 की इकॉनमी रेट रखी थी। उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने ₹50 लाख में खरीदा।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी दिखाया दम
आईपीएल से पहले विपराज को फर्स्ट क्लास कैप मिली और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ डेब्यू मैच खेला। इस मैच में उन्होंने कप्तान अनुस्तुप मजूमदार, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा, और बल्लेबाज़ सुदीप घरामी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आउट किया था। अब तक विपराज 3 प्रथम श्रेणी मैच, 5 लिस्ट-ए मुकाबले और 7 टी-20 मैच खेल चुके हैं और हर प्रारूप में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *