अबोहर, 8 नवंबर205: एसएसपी स. गुरमीत सिंह के कुशल नेतृतव में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। इसी के तहत शुक्रवार अल सुबह मुखबिर की सूचना पर जब सीआईए फाजिल्का की पुलिस ने कंधवाला रोड़ पर नाकाबंदी करते हुए राजस्थान की ओर से पोस्त लेकर आ रहे कार सवार दो नशा तस्करों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार कर भागने का प्रयास किया। इस घटना में दोनों गाडिय़ां बुरी तरह से चकनाचूर हो गई जबकि मौके पर मौजूद पुलिस पार्टी ने कार में सवार दो नशा तस्करों को काबू कर कार में से 80 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। इस घटना में एक पुलिस कर्मचारी भी घायल हो गया। पकड़े गए दोनों पोस्त तस्करों के खिलाफ थाना नं. 2 में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। जबकि घायल पुलिस कर्मचारी सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईए स्टॉफ फाजिल्का की पुलिस को अल सुबह सूचना मिली कि राजस्थान की ओर से हरियाणा नंबर की एक कार एचआर-29, एआर 1902 में सवार दो लोग बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त लेकर पंजाब की ओर आ रहे हैं। जिस पर पर सीआईए स्टॉफ के प्रभारी इंस्पैक्टर सुनील कुमार के दिशा निर्देशों पर पुलिस टीम ने कंधवाला रोड़ झाल वाली नहर के आगे नाकाबंदी कर ली। इसी दौरान जब पुलिस टीम ने सामने से आ रही उक्त नंबर की कार को जांच के लिए रुकने का ईशारा किया तो उसने सीधी पुलिस की गाड़ी में ही टक्कर मार दी। जिससे सीआईए स्टॉफ के हैड कांस्टेबल तेजिंद्र पाल सिंह घायल हो गए। जबकि मौके पर मौजूद एसआई कुलवंत सिंह, एएसआई रणजीत सिंह, हैड कांस्टेबल कीकर सिंह, कुलजीत सिंह तथा सूरज कुमार आदि ने कार सवार दोनों तस्करों को सुरक्षित काबू कर लिया। जिनकी पहचान सदर फाजिल्का के गांव मुहार जमेशर निवासी अमरजीत ङ्क्षसह पुत्र हंसा सिंह तथा नरेश कुमार पुत्र दर्शन सिंह के रूप में हुई है। जबकि कार की तलाशी लेने पर उसमें से 80 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ है। इधर थाना नं. 2 की पुलिस ने उक्त दोनों पोस्त तस्करों के खिलाफ मादक दृव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई तस्करों की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। जबकि टक्कर में पुलिस की गाड़ी को भी काफी नुक्सान पहुंचा है। सीआईए स्टाफ प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों पोस्त तस्करों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि उनसे यह पता लगाया जा सके कि आखिर वे यह पोस्त राजस्थान में कहां से लाए थे और पिछले कितने समय से पोस्त की तस्करी कर रहे हैं।
पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने वाले दो अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज
