पुणे 08 नवंबर 2025 : अब रेलवे टिकट बुक करने के लिए स्टेशन जाने या ऑनलाइन प्रयास करने की जरूरत नहीं होगी। भारतीय रेलवे और डाक विभाग के संयुक्त उपक्रम से अब पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी टिकट बुक की जा सकेगी। पुणे विभाग में इस सुविधा की शुरुआत उरुली कांचन और इचलकरंजी पोस्ट ऑफिस से की गई है। आने वाले महीनों में इसे और पोस्ट ऑफिस में भी लागू किया जाएगा।
पोस्ट ऑफिस से टिकट बुकिंग का तरीका:
यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए पोस्ट ऑफिस में फॉर्म भरना होगा और आधार कार्ड या पहचान पत्र दिखाना होगा। चयनित पोस्ट ऑफिस से ही यह सेवा उपलब्ध होगी। टिकट रेलवे के पासेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) के माध्यम से जारी की जाएगी, जिससे स्टेशन पर लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा। यात्री पोस्ट ऑफिस में अपना नाम, यात्रा की तारीख, ट्रेन नंबर और अन्य विवरण दे सकते हैं और निश्चित समय पर टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
ग्रामीण यात्रियों को मिलेगा फायदा:
पुणे विभाग के इचलकरंजी (CP कोड 825) और उरुली कांचन (CP कोड 877) से अब तक हजारों यात्रियों ने टिकट बुक किए हैं। इस सुविधा से ग्रामीण इलाकों के यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा, खासकर जब वेबसाइट पर तकनीकी समस्या के कारण ऑनलाइन बुकिंग संभव नहीं होती।
इस नए प्रयास से पोस्ट ऑफिस 24 घंटे उपलब्ध होंगे और यात्रियों को त्वरित और आसान टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी।
