• Fri. Dec 5th, 2025

PM मोदी ने चलाई 4 नई वंदे भारत ट्रेनें, बोले- इंफ्रास्ट्रक्चर से होगा देश का विकास

वाराणसी 08 नवंबर 2025 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की आधुनिक रेल अवसंरचना के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत वाराणसी में चार नयी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे एवं अंतिम दिन मोदी ने बनारस रेलवे स्‍टेशन पर चार नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये नयी ट्रेन बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्गों पर चलेंगी।

 
देश भर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी ट्रेन
सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक यह विश्वस्तरीय रेल सेवाओं के जरिये नागरिकों को सुगम, त्वरित और ज्यादा आरामदेह यात्रा प्रदान करने के प्रधानमंत्री की सोच को साकार करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। बयान के अनुसार ये नयी वंदे भारत ट्रेन प्रमुख गंतव्यों के बीच यात्रा के समय को उल्लेखनीय रूप से कम करके क्षेत्रीय गतिशीलता में वृद्धि करेंगी, पर्यटन को बढ़ाएंगी और देश भर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगी। अधिकारियों के मुताबिक बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस इस रेलमार्ग पर सीधी पहुंच प्रदान करेगी और वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में लगभग दो घंटे 40 मिनट समय की बचत करेगी। बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस भारत के कुछ सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों, जैसे वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो को जोड़ेगी।

 
यात्रियों के समय की होगी बचत 
यह ट्रेन न सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि तीर्थयात्रियों और यात्रियों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक त्वरित, आधुनिक और आरामदायक यात्रा भी प्रदान करेगी। बयान के मुताबिक लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग सात घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, जिससे यात्रा में लगने वाले समय में लगभग एक घंटे की बचत होगी। लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस से लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को बहुत लाभ होगा। साथ ही रुड़की होते हुए हरिद्वार तक उनकी पहुंच भी बेहतर होगी।


छह घंटे 40 मिनट में पूरी कर लेगी यात्रा

बयान के अनुसार फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत इस मार्ग पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होगी जो अपनी यात्रा मात्र छह घंटे 40 मिनट में पूरी कर लेगी। फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब के प्रमुख शहरों, जैसे फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला के बीच संपर्क को बेहतर बनायेगी। बयान के अनुसार दक्षिण भारत में एर्नाकुलम-बेंगलूरु वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा में लगने वाले समय में दो घंटे से अधिक की बचत होगी। यह यात्रा आठ घंटे 40 मिनट में पूरी हो जाएगी। एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस प्रमुख आईटी और वाणिज्यिक केंद्रों को जोड़ेगी जिससे पेशेवर लोगों, छात्रों और पर्यटकों को तेज और अधिक आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा। यह ट्रेन सेवा केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच आर्थिक गतिविधियों और पर्यटन को बढ़ावा देगी जिससे क्षेत्रीय विकास और सहयोग में सहायता मिलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *