• Fri. Dec 5th, 2025

मालवा को मिली नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

जैतो 08 नवंबर 2025 : उत्तर रेलवे के फिरोजपुर से न‌ई दिल्ली के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज शनिवार को शुरू हो गई है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखाकर किया।

रेलवे विभाग के उच्च सूत्रों ने बताया कि फिरोजपुर – दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली पहली ट्रेन है,जो अपनी यात्रा 6 घंटे 40 मिनट में पूरी करेगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार न‌ई ट्रेन संख्या 26461-26462 फिरोजपुर -न‌ई दिल्ली वाया फरीदकोट -बठिंडा के बीच चलेगी। ट्रेन का ठहराव फरीदकोट, बठिंडा ,धूरी, पटियाला, अंबाला कैंट , पानीपत व न‌ई दिल्ली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रहेगा।

यह ट्रेन फिरोजपुर से सुबह 7.35 बजे रवाना होकर न‌ई दिल्ली दोपहर 2.35 बजे पहुंचेगी जबकि न‌ई दिल्ली से फिरोजपुर के लिए सायं 4 बजे चलकर रात 10.35 बजे पहुंचेगी।रेल मंत्रालय का कहना है कि इस न‌ई ट्रेन से व्यापार, पयर्टन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलने, सीमावर्ती क्षेत्रों के सामाजिक व आर्थिक विकास में योगदान देने और राष्ट्रीय बाजारों के साथ बेहतर एकीकरण को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। वहीं, रेलवे विभाग ने ट्रेन संख्या 22485-22486 न‌ई दिल्ली – मोगा वाया लुधियाना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार फिरोजपुर तक करने की भी सहमति प्रदान कर दी गई है। जो आज से शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *