• Fri. Dec 5th, 2025

दिल्ली में 7 नवंबर को ट्रैफिक अलर्ट, इन रास्तों से करें परहेज

नई दिल्ली 05 नवंबर 2025 धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर सात नवंबर को दिल्ली में पद यात्रा करेंगे। यह यात्रा 7 नवंबर को सुबह 11 बजे से छतरपुर स्थित आध्या कात्यायनी मंदिर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर तक जाएगी। इस यात्रा में 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।  

एडवाइजरी के अनुसार, कई मार्गों पर हल्के मोटर वाहन (एलएमवी) और निजी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित या डायवर्ट किया जाएगा। वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक छतरपुर स्थित वाई-पॉइंट से एसएसएन मार्ग पर डेरा मोड़ तक प्रभावी रहेगा। 

इन इलाकों में लागू होगा डायवर्जन

  1. वाई-पॉइंट, छतरपुर से एसएसएन मार्ग पर डेरा मोड़ तक सुबह 11:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक
  2. सीडीआर चौक से वाई-पॉइंट, छतरपुर और इसके विपरीत सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
  3. डेरा मोड़ से वाई-पॉइंट, छतरपुर और इसके विपरीत सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक
  4. ज़ीर खोड़ से डेरा मोड़ और इसके विपरीत दोपहर 1:00 बजे से 07.11.2025 को रात्रि 10:00 बजे और 08.11.2025 को प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
  5. हल्के वाहनों और निजी वाहनों की आवाजाही डायवर्ट की जाएगी।
  6. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा के दौरान एसएसएन मार्ग, छतरपुर मंदिर रोड और 100 फुटा रोड से बचें।

इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

  1. एसएसएन मार्ग से फरीदाबाद की ओर आने वाले यात्री एमजी रोड से सीडीआर चौक होते हुए जा सकते हैं।
  2. एसएसएन मार्ग से गुरुग्राम (ज़ीर खोड़ रोड होते हुए) जाने वाले यात्री सीडीआर चौक होते हुए मंडी रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. डेरा गांव से छतरपुर जाने वाले वाहनों को महरौली-गुड़गांव रोड जाने के लिए बंद रोड से मंडी रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा।
     

पुलिस ने कहा कि एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं सहित सभी आपातकालीन वाहनों को आपातकालीन ड्यूटी पर जाते समय प्रतिबंधित सड़कों पर प्रवेश की अनुमति होगी। हालांकि, ऐसे वाहनों को असुविधा से बचने के लिए 07.11.2025 को प्रभावित हिस्सों से बचने की सलाह दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *