चंडीगढ़ 5 नवंबर 2025: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पंजाब वासियों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए समूचे जगत के रहबर, पहले पातशाह धन-धन श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की सभी को लाख-लाख बधाइयां दीं।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि गुरु नानक देव जी ने “किरत करो, नाम जपो और वंड छको” का संदेश देकर पूरी मानवता को सत्य और हक की कमाई करने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र अवसर पर हमें गुरु साहिब जी द्वारा दिए गए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए और प्रकृति के साथ एकरूप होकर जीवन जीना चाहिए।
