• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब सरकार के सहयोग से तैयारियां जारी, 550 से अधिक प्रदर्शकों के भाग लेने की उम्मीद

अमृतसर, 4 नवंबर 2025 : पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (PITEX) का 19वां संस्करण इस साल 4 से 8 दिसंबर 2025 तक अमृतसर में आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी पंजाब स्टेट चैप्टर, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के चेयरमैन करण गिलहोत्रा ने शहर के होटल एचके क्लार्क्स इन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ पीएचडीसीसीआई की रीजनल फैशन टेक्स टेक फोरम की चेयर हिमानी अरोड़ा, अमृतसर जोन के कन्वीनर जयदीप सिंह, को-कन्वीनर निपुन अग्रवाल और सीनियर रीजनल डायरेक्टर भारती सूद भी मौजूद थीं। इस मौके पर सभी ने मिलकर PITEX 2025 का आधिकारिक ब्रोशर जारी किया।

करण गिलहोत्रा ने बताया कि इस साल के एक्सपो में कई बिजनेस सेमिनार आयोजित किए जाएंगे और इसमें भारत और विदेशों के विभिन्न सेक्टरों के करीब 550 प्रदर्शक हिस्सा लेंगे। इसके अलावा तीन भारतीय राज्यों और चार विदेशी देशों के प्रतिनिधिमंडल भी भाग लेंगे।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने बताया कि पिछले साल पंजाब सरकार के सहयोग से शुरू किए गए “पंजाब टूरिज्म रिकग्निशन अवॉर्ड्स” इस साल भी 6 दिसंबर 2025 को आयोजित किए जाएंगे।

हिमानी अरोड़ा ने कहा कि “पंजाब हेरिटेज शो” के माध्यम से पंजाब की समृद्ध संस्कृति और कारीगरी को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि PHDCCI फैशन टेक्स टेक फोरम के जरिए हम सभी स्तरों के कारीगरों, विशेष रूप से फुलकारी से जुड़े कलाकारों को सशक्त करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि विरासत और नवाचार के मेल से पंजाब की असली आत्मा को प्रदर्शित किया जा सके।

जयदीप सिंह ने कहा कि PITEX अब अमृतसर और पंजाब का एक प्रतिष्ठित वार्षिक आयोजन बन गया है, जिसने स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और व्यापारियों, कारीगरों व उद्यमियों के लिए नए अवसर सृजित करने में अहम भूमिका निभाई है।

भारती सूद ने कहा कि पंजाब सरकार के सहयोग से PITEX ने हर साल आकार, भागीदारी और जनसहभागिता के मामले में लगातार विकास किया है। उन्होंने बताया कि सरकारी अधिकारियों के साथ मीटिंग्स शुरू हो चुकी हैं और आयोजन की विस्तृत तैयारियों को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *