• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा के अमरजीत नैन जम्मू-कश्मीर में शहीद,गांव में एक साल में दूसरी शहादत

नरवाना 04 नवंबर 2025 :  हरियाणा  की नरवाना तहसील के गांव जाजनवाला के जवान अमरजीत नैन जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। अमरजीत नैन, फौजी सुपुत्र  रमेश कुमार के बेटे थे। शहीद का समाचार मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी । शहीद का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव जाजनवाला में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

ड्यूटी के दौरान सोमवार को अचानक नायब अमरजीत सिंह की सर्विस राइफल से गोली चल गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलने की आवाज सुनते ही कैंप में अफरा-तफरी मच गई और साथी जवान तुरंत मौके पर पहुंचे  अमरजीत शहीद हो चुके थे उनका पोस्टमार्टम करवा दिया गया है उनका पार्थिव शरीर आज गांव में लाया जाएगा उसके बाद उनका सैन्य संम्मान के साथ सलामी देकर अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

जाजनवाला गांव में एक साल में यह दूसरी शहादत है । गांव जाजनवाला का यह दूसरा जवान है, जिसने देश की रक्षा में प्राण न्योछावर किए हैं।  इससे पहले 8 जुलाई 2024 को इसी गांव के जवान प्रदीप नैन कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थे। अब अमरजीत नैन की शहादत से गांव एक बार फिर मातम में डूब गया है।

शहीद अमरजीत नैन के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण, प्रशासनिक अधिकारी और सेना के जवान शामिल होंगे। गांव में देशभक्ति के नारे गूंज रहे हैं और हर आंख नम है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां के जवानों ने अपने साहस और समर्पण से पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

अमरजीत एक माह पहले गांव में आया था छुट्टियां बिताने के बाद ड्यूटी पर गया था । परिजनों ने कभी सपने में भी नही सोचा था कि अगली बार उसका पार्थिव शरीर गांव में आएगा । उसका बड़ा भाई खेती के साथ साथ पढाई कर रहा है । लगभग 3 साल पहले अमरजीत की शादी हुई थी उंसकी लगभग 2 साल की एक बेटी भी है ।  अमरजीत का जन्म 1996 में हुआ था व 2015 में सेना में भर्ती हुआ था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *