पंजाब 04 नवंबर 2025 : आरटीओ दफ्तर जालंधर एक बार फिर चर्चा में आ गया है। यहां विदेश में रह रहे युवक का ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, पक्का बाग निवासी एक युवक पिछले करीब छह महीने से स्टडी वीजा पर कनाडा में रह रहा है, लेकिन इसी दौरान एजेंटों की मिलीभगत से उसका ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया गया। ये मामले सामने आने के बाद ट्रासपोर्ट विभाग, विजिलेंस और आरटीओ कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है।
बताया दें कि पक्का बाग जालंधर के रहने वाले युवक की 13 अक्टूबर को लाइसेंस के लिए टेस्ट डेट रखी गई थी पर इस दौरान वह विदेश में था। इसके बाद भी बिना ड्राइविंग टेस्ट दिए उसका लाइसेंस जारी कर दिया गया है। वहीं आरटीओ रिकॉर्ड से पता चला है कि उक्त युवक की जगह किसी और न टेस्ट दिया था जिसकी वीडियो को भी सिस्टम से डिलीट कर दिया गया है। इससे साफ हो रहा है कि विभाग ड्राइविंग टेस्ट लेने वाले कर्मचारी भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
यह मामला सामने आने के बाद आरटीओ अधिकारी द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं और आवेदक को भी नोटिस जारी किया गया है। वहीं सवाल ये भी खड़े हो रहे हैं कि आवेदकों को टेस्ट डेट मिलने में काफी समय लग जाता है पर इस मामले में चंद दिनों में टेस्ट डेट देकर लाइसेंस जारी किया गगया है। इसके चलते कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं और मामले की सख्त से सख्त जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि मामले में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ा जा सके।
