• Fri. Dec 5th, 2025

रायगढ़ में राष्ट्रवादी के गढ़ में शिवसेना की बड़ी तैयारी, बदले राजनीतिक समीकरण

रायगढ़ 04 नवंबर 2025 : माणगांव तालुका में अब शिवसेना का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। जहां पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और अन्य दलों का गढ़ माना जाता था, वहां अब शिवसेना का भगवा लहराने लगा है। साई मोहल्ला, साई कोंड, सुर्ले, पवारवाड़ी, डोंगरोली और आदिवासी वाड़ी इलाकों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिवसेना में शामिल होकर राजनीतिक हलचल मचा दी है।

इस बड़े प्रवेश कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को “शिवबंधन” बांधकर सम्मानपूर्वक पार्टी में शामिल किया गया। “जय महाराष्ट्र” और “बालासाहेब अमर रहें” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। इस कार्यक्रम के जरिए माणगांव तालुके की राजनीति में नया अध्याय शुरू हो गया है।

स्थानीय नेताओं ने कहा कि शिवसेना आम जनता की पार्टी है, जो कार्यकर्ताओं को सम्मान और लोगों के मुद्दों पर न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। माणगांव क्षेत्र में पार्टी के कार्यों और जनता से सीधा जुड़ाव इसका बड़ा कारण बताया जा रहा है।

हालांकि कुछ लोग पार्टी छोड़ चुके हैं, लेकिन हर दिन नए कार्यकर्ता शिवसेना में जुड़ रहे हैं, जो पार्टी नेतृत्व पर भरोसा और बालासाहेब ठाकरे के विचारों के प्रति निष्ठा को दर्शाता है।

इस नए प्रवेश से माणगांव में शिवसेना की ताकत और बढ़ गई है, और आने वाले स्थानीय चुनावों में ये कार्यकर्ता अहम भूमिका निभाएंगे। राष्ट्रवादी के गढ़ में उठी इस “शिवसेना लहर” से विपक्षी खेमों में हलचल तेज हो गई है और अब तालुके में एक बार फिर “शिवसेना का भगवा लहराने” की चर्चा जोर पकड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *