वसई 04 नवंबर 2025 : वाहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। परिवहन विभाग ने तीन बार डेडलाइन बढ़ाने के बावजूद पालघर जिले में वाहन मालिकों की ओर से अब तक सीमित प्रतिक्रिया मिली है। जिले में अप्रैल 2019 से पहले के करीब 4.78 लाख वाहन हैं, जिनमें से केवल 1.64 लाख वाहनों पर ही HSRP प्लेट लगाई गई है। यानी अब भी करीब 3 लाख वाहनों पर ये प्लेट नहीं लगी है। इसी कारण विभाग ने अंतिम तारीख 30 नवंबर 2025 तक बढ़ा दी है।
परिवहन विभाग के आदेश:
HSRP प्लेट्स वाहनों की सुरक्षा और चोरी रोकने के लिए तैयार की गई हैं। अप्रैल 2019 के बाद खरीदे गए वाहनों में ये प्लेटें डीलर द्वारा ही लगाई जा रही हैं, लेकिन पुराने वाहनों में इन्हें लगवाना वाहन मालिकों की जिम्मेदारी है।
अब परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने वाहनों पर HSRP लगवाएं। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी उपलब्ध है, साथ ही शहरों में अधिकृत केंद्र भी खोले गए हैं। शेष बचे 3 लाख वाहन मालिकों को 28 दिनों में यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जो विभाग के लिए भी एक बड़ी चुनौती है।
