• Fri. Dec 5th, 2025

PM किसान की 21वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, 5 नवंबर से पहले आएंगे ₹2000?

03 नवंबर 2025 : पीएम सम्मान निधि की 21वीं किस्त के लिए किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन यह इंतजार और कितना दिन चलेगा इस पर अभी भी सवाल खड़े हो रहे हैं।  कुछ रिपोर्ट्स में  के अनुसार, केंद्र सरकार नवंबर के पहले हफ्ते में, यानी 1 से 5 नवंबर के बीच, किसानों के खाते में 2000 रुपये की अगली किस्त ट्रांसफर कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ये उन किसानों के लिए बड़ी राहत होगी, जो लंबे समय से 21वीं किस्‍त की राशि का इंतजार कर रहे हैं।


मोबाइल नंबर करें अपडेट | PM Kisan 21st installment 2025

कई बार OTP न आने या गलत जानकारी की वजह से पेमेंट अटक जाती है. इसलिए जरूरी है कि आप अपना मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल्स चेक कर लें. अगर आपने मोबाइल नंबर बदल लिया है या अपडेट करना चाहते हैं, तो pmkisan.gov.in पर जाएं.

यहां “Farmers Corner” में “Update Mobile Number” पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर डालें और OTP वेरिफाई करें. नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेव कर दें। ध्यान रखें, मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो आपके आधार से लिंक हो, तभी OTP आएगा और अपडेट सफल होगा।

PM किसान योजना की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? | PM Kisan 21st installment 2025

इसके अलावा, आप चेक कर सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं. pmkisan.gov.in पर “Farmers Corner” में “Beneficiary Status” पर क्लिक करें। आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालें और सब्मिट करें। आपको पता चल जाएगा कि पिछली किस्तें कब मिलीं और अगली किस्त मिलेगी या नहीं। पीएम किसान की ई-केवाईसी भी जरूरी है। इसके लिए ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं और होमपेज पर फॉर्मर्स कॉनर्र सेक्शन में जाकर ई-केवाईसी लिंक पर क्लिक करें। आधार नंबर लिंक करें और OTP वेरिफाई करें. इससे आपका ई-केवाईसी हो जाएगा।

हर साल दी जाती है 6 हजार| PM Kisan 21st installment 2025

इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में मिलती है. अब तक सरकार 20 किस्तें जारी कर चुकी है और अब 21वीं किस्त अक्टूबर में आने की उम्मीद है. सरकार हर चार महीने में 2000 रुपये की किस्त देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *